दस अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
देहरादून।
सिखों का प्रमुख तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर से बन्द हो जाएंगे।
गुरुवार को श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट गोविंद घाट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल कोविड
गाइडलाइंस के अनुसार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। इस साल अब तक करीब पांच हजार से अधिक श्रद्धालु मत्था टेकने हेमकुंड साहिब पहुंचे।