कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन
देहरादून। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( सीडीएस) बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश में बुधवार को निधन हो गया। उनके साथ उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई। उनके निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग सवार थे। उनके निधन की सूचना के बाद उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले सीडीएस बिपिन रावत ने 31 दिसंबर 2019 को सीडीएस का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले उन्हें देश के पहले रक्षा प्रमुख बनने का गौरव भी हासिल हुआ। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया।