देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते केसों और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के अलर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने सीमाओं पर सीमाओं पर कोरोना टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया है।
इसके साथ ही अगर आप भी मसूरी घूमने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मसूरी के एसडीएम मनीष कुमार ने भी कोविड नियमों का पालन करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए है। इसके साथ ही होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए है कि अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की आरटीपीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट के बाद ही कमरे दिये जाए। साथ कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले,
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में 28 नए मरीज मिले। जबकि 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। मंगलवार को देहरादून जनपद में आठ, नैनीताल जिले में नौ, चंपावत में दो, जबकि पौड़ी गढ़वाल में सात और टिहरी गढ़वाल में दो नए कोरोना के मरीज मिले।