• Mon. Dec 23rd, 2024

आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण: विक्रम नेगी

देहरादून। कोरोनाकाल मे ड्यूटी करने वाले प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रतापनगर से विधायक विक्रम सिंह नेगी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सेवा समाप्ति का नोटिस मिलने पर चिंता व्यक्त की ।

विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रदेश के उपनल के माध्यम से सेवाए दे रहे कोरोना वारियर जिन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों अस्पतालों में कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाए दी ,जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी और लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे परिजन भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति के पास जाने से डरता था । मृत्यु के बाद भी यही लोग उनके सम्मुख मौजूद रहते थे और अंतिम संस्कार तक कार्य करते थे इन फ्रंट लाइन वर्कस जिन्हे कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया । बावजूद इसके आज उनकी सेवाए समाप्त की जा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है ।

उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । इससे पहले लम्बे समय से सेवा दे रहे प्रदेश के युवा जीवनदायनी 108 एंबुलेंस सेवा जिसका लाभ सुदूरवर्ती इलाकों तक मिलता है का कार्य मध्यप्रदेश की कैंपा कंपनी को दे दिया गया जिससे यहां के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं । सरकार को हठधर्मिता छोड़ कर प्रदेश के युवा बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ न करते हुए उनके भविष्य का ख्याल रखा जाए ।

इस दौरान विधायक विक्रम सिंह नेगी ने स्वास्थ्य निदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा से वार्ता कर कर्मचारियों की सेवा जारी रखने की बात कही। इस पर . डा तृप्ति बहुगुणा ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया ।

इस अवसर पर नवीन पैन्यूली, पूजा चौहान, विनोद मेहर, सतपाल, सोमा देवी, प्रदीप, किरण, विकास नेगी, आकाश भंडारी, कमल, मनोरमा, लक्ष्मी दास, सौरभ, राहुल , राखी, मोनिका आर्य, विनीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *