देहरादून। अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज रायपुर में विज्ञान मेला आयोजित किया गया। जिसमें विज्ञान से संबंधित विभिन्न तरह के मॉड्यूलों का छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों और शिक्षकों को प्रेक्टिकल करके दिखाया।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। स्कूल प्रधानचार्य वीके श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से छात्रों में उत्साह का संचार होता है। इसके साथ ही छात्र विज्ञान की बारीकियों से अवगत होते है।