• Fri. Apr 18th, 2025

उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ का ट्रान्स्फ़ोर्म कम्पनी से स्पान्सर्शिप करार

देहरादून। बैड्मिंटन जगत की उभरती हुई कम्पनी ट्रांस्फ़ोर्म से दिल्ली में उत्तरांचल बैड्मिंटन संघ का दो वर्ष के लिए स्पोंशरशिप करार तय हो गया है ।

उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ की तरफ़ से सचिव बी एस मनकोटी व ट्रांस्फ़ोर्म कम्पनी की तरफ़ कम्पनी मैनेजिंग डायरेक्टर राम मल्होत्रा ने करार में दस्तख़त किए ।

राम मल्होत्रा ने कहा कि उनकी कम्पनी उच्च गुड़त्ता के उत्पादों के साथ उत्तराखंड प्रदेश में बैड्मिंटन खेल के विकाश हेतु पूर्णतया प्रतिबद्ध रहेगी ।

ट्रान्स्फ़ॉर्म कम्पनी राज्य की अधिकारिक प्रतियोगिताओं के अलावा आमन्त्रण प्रतियोगिताओं में भी सहयोग करेगी ताकि उदयमान खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने के लिए अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं मै प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु सहयोग करेगी ।


उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटॉन संघ के चेयरमेन अशोक कुमार व अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक भी करार की समीक्षा हेतु वर्चुअल माध्यम से जुड़े । मैनेजिंग डायरेक्टर राम मल्होत्रा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी कम्पनी उत्तराखंड में बैड्मिंटन खेल को नई ऊँचाई में पहुँचाने हेतु उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन के साथ पूरी तरीक़े से खड़ी रहेगी।


ट्रांस्फ़ोर्म कम्पनी उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनको व्यकिगत रूप से भी स्पॉन्सर करेगी ।
इस अवसर पर कम्पनी के ग्लोबल हेड राजीव मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *