• Mon. Dec 23rd, 2024

एसपी सिंह व प्रदीप ने कब्जया 60 प्लस युगल वर्ग का खिताब

एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट

देहरादून। उत्तराखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से आयोजित एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष ओपन एकल वर्ग में रंजीत सिंह ने खिताब कब्जाया। 60 प्लस युगल वर्ग में एसपी सिंह व प्रदीप वालिया की जोड़ी विजेता बनी।

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में चल रहे टूर्नामेंट में वीरवार को सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। पुरुष 60 प्लस युगल वर्ग में एसपी सिंह व प्रदीप वालिया की जोड़ी ने संतराम व एचएस बिष्ट की जोड़ी को 6-4 व 6-4 से हराकर खिताब जीता। बालक अंडर-18 एकल वर्ग में शिवांग वर्मा ने प्रथम शर्मा को 6-4 व 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

बालक अंडर-14 एकल वर्ग में नैवेद्य मित्तल ने शौर्य अग्रवाल को 6-1 व 6-2 से हराया। बालक अंडर-12 एकल वर्ग में समरवीर पुंडीर ने शौर्य माकिन को 6-4, 6-7 व 6-2 से हराकर खिताब कब्जाया।

बालक अंडर-10 एकल वर्ग में समरवीर पुंडीर ने भव्यम अग्रवाल को 6-2 व 6-2 से शिकस्त देकर खिताब हासिल किया। बालिका अंडर-12 एकल वर्ग में माहिरा भाटिया ने पूर्वी पटवा को 6-2 व 6-2 से हराकर खिताब जीता। अंडर-14 एकल वर्ग में कात्यायनी रावत ने सुहानी चौधरी को 6-2 व 6-0 से हराकर खिताब कब्जाया।

ओपन महिला वर्ग में कात्यायनी रावत ने माहिरा भाटिया को 6-3 व 6-2 से हराकर दूसरा खिताब जीता। पुरुष 45 प्लस एकल वर्ग में अविनाश कुंवर ने संचित जैन को 6-1 व 6-1 से हराया।

युगल वर्ग में विजेंद्र चौहान व आईटीबीपी के राजीव नेगी ने अविनाश कुंवर व संचित जैन की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 4-6, 6-4 व 10-8 से हराकर खिताब कब्जाया। 35 प्लस एकल वर्ग में लोकेश चुग ने अविनाश कुंवर को 6-4 व 6-4 से हराया। ओपन पुरुष एकल वर्ग में रंजीत सिंह ने उत्कर्ष भारद्वाज को 6-2 व 6-2 से हराकर खिताब जीता।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील डंग ने पुरस्कार वितरित किए।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि संयुकत निदेशक खेल एसके सार्की, उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, प्रदीप वालिया, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, पीएस सेमवाल, टूर्नामेंट डॉयरेक्टर अविनाश कुंवर, जयमती कुंवर, पल्लवी कुंवर, डॉ. जीवन चुफाल, तुषार शर्मा, मोहित गोयल, शौर्य वर्मा, उमाकांत, राहुल, रविंद्र पाल सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *