देहरादून। अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा की ओर से मंगलवार को अजमीढ़ जी महाराज की जयंती सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि अजमीढ़ जी महाराज के विचार आज भी प्रासंगिक है। युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
हरिद्वार रोड स्थित हनुमान मन्दिर के समीप महासभा कार्यालय पर कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने दीप जलाकर किया। इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार रख कर महाराज के आदर्शों पर चलने का आहवान किया।
कार्यक्रम में संजय वर्मा, अवधेश वर्मा, योगेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा, आशुतोष वर्मा, मनीष वर्मा, केके वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, अनिल केशव वर्मा, सविता वर्मा, शशि वर्मा आदि मौजूद रहे।