योनेक्स सनराइज़ ऑल इंडिया सब जूनियर बैड्मिंटन टूर्नामेंट ,
देहरादून। हैदराबाद में 20 से 25 जून तक आयोजित योनेक्स सन राइज़ ऑल इंडिया सब जूनियर टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में देहरादून उत्तराखंड के खिलाड़ी शौर्य राना ने अपने जोड़ीदार राजस्थान के भानु प्रताप के साथ खेलते हुए बालकों के युगल का कांस्य पदक अपने नाम किया।
क्वॉर्टर फ़ाइनल में शौर्य राना की जोड़ी ने केरला की जोड़ी ऐडम जेसलिंन व मोहम्मद नाज़्मी को सीधे सेटों में 21- 10 व 21-16 से हराकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया।
लेकिन सेमीफ़ाइनल में शौर्य की जोड़ी तेलेंगाना की जोड़ी गरिवासन एवं शशांक से कड़े संघर्ष में 14-21, 21-13 व 28- 21से हारकर फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई ।
शौर्य की जोड़ी को कांस्य पदक मिला। शौर्य के साथ उनके कोच बलजीत सिंह उनकी तथा बाक़ी खिलाड़ियों की होसला अफजाई हेतु साथ थे ।
बालकों के एकल में देहरादून , उत्तराखंड के वेदांश नेगी क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुँचे एवं शौर्य राना , रुद्रांस जोशी व स्वर्णिम राना प्री क्वॉर्टर फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया ।
बालिकाओं के एकल में देहरादून की अलिशा भंडारी ने भी क्वार्टर फ़ाइनल तक सफ़र तय किया ।
रिधा तनवीर भी मेन ड्रॉ में पहुँची थी ।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटॉन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैड्मिंटॉन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने कांस्य पदक विजेता शौर्य राना व अन्य खिलाड़ियों व उनके कोच बलजीत सिंह व अमृतपाल सिंह को भी बधाई प्रेषित की ।