देहरादून। सीनियर सिटीज़न वेल्फेयर सोसाइटी उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को संरक्षक व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की अगुवाई में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश में संवैधानिक मान्यता वाले सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ की स्थापना के हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन पर सहमति व्यक्त करते हुए इस संबंध में पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित किया।
इस दौरान पर डॉ. अतुल जोशी, केबल ओबरॉय, मनचंदा, ज्ञान गुप्ता, एसपी गुप्ता, मीडिया प्रभारी जितेंद्र डंडोना, विपुल अरोड़ा आदि मौजूद रहे।