ऋषिकेश। देहरादून से कार में सवार युवक को रविवार को सूर्यधार झील के दीदार करना भारी पड़ गया । झील को देखने के दौरान कार बैक करते समय झील में गिर गई। गनीमत रही कि वह झाड़ियों में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ स्थानीय लोगों की मदद से युवक को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि दीपक नौटियाल पूर्णानंद नौटियाल निवासी दुगड्डा कोटद्वार, हाल निवासी वसंत विहार देहरादून रविवार की शाम को सूर्यधार झील देखने के लिए कार से आया था । इस दौरान वह कार बैक कर रहा था कि अचानक गाड़ी नीचे खाई में रपट गई। जिसके पास कार झील में जा गिर गई। बताया कि सूचना पर झील के पास झाड़ियों में फंसे दीपक नौटियाल को एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी स्थिति सामान्य है।