देहरादून। सहसपुर स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंचीवाला में शनिवार विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई । जिसमें छात्रों ने विज्ञान के मॉडल व मूल भूत सिद्धांतो का प्रदर्शन किया । साथ ही व्यवहारिक जीवन मे घटित होने वाले कार्यों के उदाहरण से जोड़कर बताया गया।
स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा और मोहन सिंह पंवार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रर्दशनी के लिए अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की टीम ने छात्र छात्राओं को तैयार किया। जिसके तहत बच्चों से लो कॉस्ट मॉडल तैयार करवाये गए। इस दौरान राजेन्द्र सिंह चौहान, महावीर सिंह रौतेला, हेमलता बिष्ट के साथ ही अगस्त्या फाउंडेशन से राहुल शर्मा और अशोक कुमार मौजूद रहे।