प्रदेश में एक अक्टूबर से सुबह साढ़े नौ बजे खुलेंगे स्कूल
देहरादून। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का संचालन का समय एक अक्टूबर से बदल जायेगा। जिसके तहत अब स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक खुलेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन व्यवस्था के तहत यह फैसला लिया गया है। इससे पहले ग्रीष्कालीन व्यवस्था के तहत एक अप्रैल से 30 सिंतबर तक स्कूल खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक हो रहा था।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बुधवार को इस सम्बंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किये। साथ ही स्कूलों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के भी सभी जिलों के सीईओ को दिए गए हैं।