देहरादून। तिलक रोड स्थित श्री शिर्डी सांई श्रद्धा धाम का 17 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री सांई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
शनिवार को पालकी यात्रा के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे विशाल भंडारा आयोजित किया गया । अध्यक्ष शरत कुमार नागलिया ने बताया कि हर साल बाबा के भक्त हर्सोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाते है। इस बार भी कोविड के चलते गाइडलाइंस का ध्यान रखते पालकी यात्रा निकाली गई।
इस दौरान अनिल नागलिया राहुल बंसल ,अक्षत नागलिया, अभिजात नागलिया , श्रुति, ज्योति , दीपक तायल, गोगी, अंजय, सुमन नागलिया, पूनम , प्रदीप, कविता , पारिस नागलिया , शुभांकर, राहुल बंसल , शैली, अनु, अंजय , दीपक जेठी, रोशन राणा, अतुल, संजय , पुनीत , नीतू बंसल , शिवनकर, सूर्यंक , रीना , ऋचा, पंडित हरी ओम् भट्ट , पंडित गौरव नैथानी , पंडित अंकित बड़ोनी, पंडित मुकेश नैथानी आदि मौजूद रहे।