हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी का संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार साध्वी ने रविवार सुबह छत से कूदकर अपनी जान दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने साध्वी के परिजनों को सूचित कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
बहादराबाद थाने के ट्रेनी सीओ परवेज अली ने बताया की घटना की जांच में पता चला है कि 24 साल की साध्वी का नाम वेदाज्ञा है। जो मध्य प्रदेश की रहने वाली है। घटना के बाद साध्वी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौके पर मिले सुसाइड नोट में भक्ति और भगवान की बातें लिखी है। बताया जा रहा है कि साध्वी 2018 से पतंजलि योगपीठ के कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में पढ़ रही थी। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।