• Tue. Dec 24th, 2024

लक्ष्मण झूला से कुंजापुरी मंदिर तक बनेगा रोपवे

मंगलवार को विजय संकल्प रैली में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आग्रह पर जनरल वीके सिंह ने की घोषणा,

ऋषिकेश।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आग्रह पर पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं केंद्रीय भूतल एवं परिवहन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल वीके सिंह ने लक्ष्मण झूला से मां कुंजापुरी मंदिर व हरिद्वार से लक्ष्मण झूला तक गंगा किनारे रोपवे बनाने की घोषणा की है। इस संबंध प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि इन दिनों पूरे प्रदेश में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा चल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को ढालवाला स्थित सुमन पार्क से मुनिकीरेती के नए पुल पर स्थित सब्जी मंडी तक रैली निकाली गई। इसके बाद 14 बीघा पुल के समीप मैदान में हुई सभा में जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन और डोकलाम जैसे मुद्दों पर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस पार्टी को यह भी नहीं मालूम कि भारत की सीमाएं कहां तक है। ऐसे सवाल उस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उठाए जा रहे हैं। जो कि भारत में आने वाली विपदाओं के समय विदेश के दौरे पर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सभी सीमाएं सुरक्षा दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि का प्रत्येक गांव सीमा से जुड़ा है। जिसकी सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। जिसमें मुख्य रूप से ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन जैसी परियोजनाओं कार्य वर्तमान में गतिमान है। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आग्रह पर लक्ष्मण झूला से मां कुंजापुरी मंदिर व हरिद्वार से लक्ष्मण झूला गंगा किनारे किनारे रोपवे बनाने की घोषणा की। कहा कि इस प्रस्ताव को शीघ्र ही मेरे पास भेजें, जिससे इस प्रस्ताव को 10 जनवरी से पहले ही स्वीकृति दे दूं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए विजय संकल्प यात्रा के तहत अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प था कि 100 दिन में 100 सड़कों को स्वीकृति दिलाऊंगा। मगर मैने 100 दिन में 113 सड़कों को स्वीकृत करवाया है। लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था की पहाड़ पर रेल चलेगी। मगर जनता का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल हुआ है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों की गंगा बह रही है।

इस दौरान मुनिकीरेती-ढालवाला के नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नरेंद्रनगर मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत, ऋषिकेश मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, ब्लॉक प्रमुख नगर राजेंद्र भंडारी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा राणा, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती, मनीष डिमरी, विनोद सुयाल, विनोद रतूड़ी, राजेश भट्ट, मयंक गुप्ता, निधि शर्मा, प्रशांत चमोली, राकेश गुसाईं, दिनेश भट्ट, मधु भट्ट, शंकर नौटियाल, जगवीर सिंह नेगी, सतीश चमोली, बीना जोशी, सोनी भट्ट, पूर्णा सजवाण, राकेश भट्ट, गोपाल चौहान, भगवती काला मनोज बिष्ट, राजेंद्र थलवाल, विकास नेगी, विरेन्द्र चौहान, राजू शर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *