• Mon. Dec 23rd, 2024

रुड़की: धर्मांतरण कराने के आरोप में चर्च पर हमला,

रुड़की। ईसाइयों के धार्मिक स्थल चर्च में उस समय अफरातफरी मच गई, जब रविवार सुबह रूड़की के एक चर्च में असमाजिक तत्वों ने घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। ईसाई समुदाय के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


जानकारी के अनुसार रविवार को चर्च में प्रार्थना सभा के लिए ईसाई समुदाय से जुड़े लोग एकत्र हुए थे, उसी समय दर्जनों आसामाजिक तत्व चर्च में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने लगे।बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले बीजेपी युवा मोर्चा और बजरंग दल से जुड़े लोग थे। जो चर्च में मौजूद लोगों पर धर्मांतरण का आरोप लगा रहा थे। रुड़की कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सागर गोयल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीर सिंह, विहिप मंत्री शिव प्रसाद त्यागी आदि लोगों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मारपीट, डकैती और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *