पहले दिन 450 पर्यटकों ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ
देहरादून।
गंगा की लहरों मे राफ्टिंग का शौक रखने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोविड और बरसात के चलते चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद सोमवार से एक बार फिर ऋषिकेश में राफ्टिंग का सफर शुरू हो गया है। पहले दिन 80 राफ्टों में करीब साढ़े चार सौ पर्यटकों ने गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया।
गंगा राफ्टिंग रोटेशन समिति के सचिव हुकुम सिंह रावत ने बताया कि रविवार को गंगा पूजन के बाद सोमवार से गंगा में राफ्टें उतारी गई। गंगा में जलस्तर अधिक होने से ब्रह्मपुरी पॉइंट से रामझूला स्थित खारा स्रोत तक ही राफ्टिंग करवाई गई। इस दौरान गंगा में रोमांच का सफर शुरू होने से पर्यटकों और राफ्ट संचालकों में उत्साह देखने को मिला। राफ्ट कारोबारियों का कहना है कि गंगा में जल स्तर कम होने के बाद कौडियाला और शिवपुरी से भी राफ्टिंग शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि कौडियाला से रामझूला तक करीब 35 किलोमीटर के बीच ये रेपिड पड़ते है। जिनमें डैनियल डीप, द वॉल, थ्री ब्लाइंड माइंस, कोर्स फायर, बटर फ्लाई, रिटर्न् तो सेंटर, रोलर कॉस्टर, टी ऑफ, गोल्फ कोर्स, कैच फ्लो, डबल ट्रबल, हिल्ट्रोन आदि रेपिड पर पर्यटक गंगा की लहरों के सफर का आनंद लेते हैं।