देहरादून। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश से राहत की खबर है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1618 नए मरीज मिले। जबकि 7 कोरोना संक्रमित मरीज़ो की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 505, हरिद्वार में 201, पौड़ी गढ़वाल में 72, उत्तरकाशी में 39, टिहरी में 48, बागेश्वर में 32,नैनीताल में 90, अल्मोड़ा में 110, पिथौरागढ़ में 89, उधम सिंह नगर में 167, रुद्रप्रयाग में 101, चंपावत में 41, चमोली में 124 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 23849 रह गई है।
एक जनवरी से अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 81840 नए मामले सामने आए। जिसमें से 55375 लोग स्वस्थ हो चुके है।