देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते 24 घन्टे में प्रदेश में 585 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 274, हरिद्वार में 64, पौड़ी में 21, उत्तरकाशी में 27, टिहरी गढ़वाल में 16, बागेश्वर में 06, नैनीताल में 28, अल्मोड़ा में 5, पिथौरागढ़ में 33, उधम सिंह नगर में 16, रुद्रप्रयाग में 38, चंपावत में 3, चमोली में 54 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजो की संख्या घटकर 24712 हो चुकी है।
एक जनवरी से अब तक प्रदेश में 84452 मरीज सामने आए। जिनमें से 65917 मरीज स्वस्थ हो चुके है।