देहरादून। माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिन्दी फीचर फिल्म कलरव का गुरुवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पोस्टर लॉन्च किया गय। जिसके निर्माता राकेश धानी ऑल लेखक व निर्देशक जगदीश भारती हैं कलरव फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश धामी ने कहा कि माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को रिलीज होने से पूर्व11अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं।
फ़िल्म में मुख्य कलाकार नितिन व अम्बिका आर्य, राजेश मालगुडी के साथ निर्माता राकेश धामी भी हैं इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड की सुंदर वादियों में की गई है ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी, डोबराचाटी,चंबा,हरसिल उत्तरकाशी, गंगोत्री की सुंदर वादियों में फिल्माई गई हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर जगदीश भारती हैं। इस फिल्म का अधिकांश फिल्मांकन उत्तराखण्ड में हुआ है। यह फिल्म 06 जनवरी को देहरादून की सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि हिंदी पिक्चर फिल्म कलरव 6 जनवरी को रोहतक सिटी मैक्स दिल्ली शिमला हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून आदि जगहों पर भी एक साथ रिलीज हो रही है वहीं इस फिल्म को 11 अंतरष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। आयोजित प्रेस वार्ता में नितिन शर्मा अंबिका आर्य राजेश मालगुडी राकेश धामी आदि उपस्थित रहे।