• Mon. Dec 23rd, 2024

देहरादून से दिल्ली पहुंचे मात्र चार घन्टे में

देहरादून से दिल्ली पहुंचे मात्र चार घन्टे में
देहरादून। अगर आप भी कम समय में देहरादून से दिल्ली जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों की सहूलियत के लिएमंगलवार से विशेष वॉल्वो बस शुरू की है,जो आपको चार घन्टे में देहरादून से दिल्ली पहुंचा देगी।
मंगलवार को निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया वॉल्वो सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी, जो दोपहर तीन बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। इसके बाद शाम पांच बजे दिल्ली से चलकर रात 9 बजे देहरादून पहुंच जाएगी। बस का किराया 772 रुपए रखा गया है। बस का स्टॉपेज कहीं नही होगा। बस रुड़की बाइपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से दिल्ली आईएसबीटी पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *