देहरादून।
तेग बहादुर रोड स्थित स्वामी गिरी आश्रम ट्रस्ट नव निर्माण समिति द्वारा आयोजित रामकथा में कथा वाचक आचार्य सुनील बहुगुणा ने कहा कि राम कथा हमारे जीवन का आधार है जो हमें संस्कार देती है।
नौ दिवसीय कथा का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। बुधवार को कथा वाचक आचार्य सुनील बहुगुणा ने कहा कि राम कथा हमारे जीवन का आधार है जो हमें संस्कार देती है और जीना सिखाती है । कैसा भाई होना चाहिए कैसी पत्नी होनी चाहिए कैसे मित्र होने चाहिए परिवार के प्रति क्या कर्तव्य होने चाहिए जिससे सुखी जीवन की कल्पना की जा सकी ।
उन्होंने कहा कि सत्संग सुनने से अच्छे विचार आते हैं और हमें कर्तव्य बोध भी होता है । राम चरित मानस में कहा गया है कि बिन सत्संग विवेक न होई ,राम कृपा बिनु सुलभ न सोई । इसलिए सत्संग होने चाहिए जिससे समाज को अच्छी शिक्षा दी जा सके।
कथा आयोजन में आचार्य चंद्र शेखर भट्ट, राजदीप भट्ट, एस एन बडोला,महेश, भरत ने सहयोग किया। इस अवसर पर महेश जोशी ,विजय गुप्ता,राम सिंह बिष्ट , अजय बहुगुणा आदि मौजूद रहे।