पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही 11 अन्य राज्यों के सीएम होंगे शामिल,
परेड ग्राउंड में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह
देहरादून। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने प्रदेश में अपना सीएम घोषित किया। जिसके बाद उत्तराखंड के 12 वें सीएम के रूप में बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही 11 अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक परेड ग्राउंड में दोपहर ढाई बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हिमांचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंता विश्वा, कर्नाटक के सीएम बशवराज एस बोम्मई के साथ ही पांच अन्य राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से परेड ग्राउंड के आसपास के एरिया से ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा।