देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से इगास पर्व पर 14 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया, लेकिन उस दिन रविवार पड़ने के कारण अब सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसको लेकर शुक्रवार को शासनादेश जारी किया गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान इगास पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की, लेकिन शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर कहा की इगास के दिन रविवार है, लिहाज इगास प्रेमियों को अवकाश का लाभ नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हर साल इगास लोकपर्व पर हर साल सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐसे में प्रदेश सरकार ने शासनादेश में फेरबदल करते हुए सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में दिवाली के 11 दिन बाद इगास मनाई जाती है। लोक संस्कृति के इस पर्व पर घरों की साफ सफाई के बाद मीठे पकवान बनाये जाते है। साथ ही हर्षोल्लास के साथ देवी देवताओं की पूजा की जाती है।