• Mon. Dec 23rd, 2024

डोभालवाला में स्कूल के छात्रों के लिए ट्रेक सूट और बैठने के लिए बेंच प्रदान किये

देहरादून।
समाज सेवा और गरीब छात्रों की मदद के लिए हमेशा तत्पर, सेवा कार्य में लगातार सहयोग कर रही नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में स्कूल के छात्रों के लिए ट्रेक सूट और बैठने के लिए बेंच प्रदान किए। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस सहायता के लिए ओएनजीसी और नंदा फाउंडेशन का आभार जताया।

गौरतलब है कि स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने नंदा फाउंडेशन से बच्चो के लिए ड्रेस बैठने के लिए कुर्सी और रिकार्ड रखने हेतु अलमारी की मांग की गई थी। जगमोहन कन्नौजिया ने बताया की ओएनजीसी की एससी एसटी एसोसियेशन इन कार्यों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है, लेकिन इसके लिए किसी संस्था को ओएनजीसी में सहायता हेतु आवेदन करना होता है। इस विषय में अपने स्तर से जांच करने के बाद ही ये राशि स्वीकृत की जाती है। इस अवसर पर ओएनजीसी एससी एसटी एसोसियेशन के चेयरमैन जगमोहन कन्नौजिया, सचिव रणवीर सिंह तोमर, ऑडिटर बीना सिंह, अनिल कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *