• Mon. Dec 23rd, 2024

प्रगतिशील उन्हें कहा जाता है जो परिवर्तन की प्रक्रिया से भयभीत नहीं होते: आचार्य ममगाईं

अजबपुर खुर्द सरस्वती विहार विकास समिति के द्वारा शिवभक्ति मन्दिर में आयोजित शिवपुराण की तीसरे दिन की कथा


देहरादून।
प्रगतिशील उन्हें कहा जाता है जो परिवर्तन की प्रक्रिया से भयभीत नहीं होते। स्थिरता ही जड़ता है, नीरसता है, निष्क्रियता है । “परिवर्तन प्रगति की पहली सीढ़ी है, आत्मविश्वास से अग्रसर हों” संघर्ष करते रहो आगे बढ़ते: रहो यह बात अजबपुर खुर्द सरस्वती विहार विकास समिति के द्वारा शिवभक्ति मन्दिर में आयोजित शिवपुराण की तीसरे दिन की कथा में व्यक्त करते हुए ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने व्यक्त किए।

कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सतयुग में रत्न लिंग, त्रेता में सुवर्ण, द्वापर में रजत, कलयुग में पार्थिवेश्वर पूजन से शीघ्र सिद्धि व सफलता मिलती है ।

जहाँ जन्म है वहीं मनुष्य का क्रम भी है। जीवन कर्म का पर्याय है । इसलिए जीवन ही कर्म है। मृत्यु कर्म का आभाव है । मृत्यु के बाद चित पर उनकी स्मृतिय शेष रहती है । जो बुराई को जन्म देती है। संसार की गति अविरल वृताकार है। इसका न कही आदि है न अंत । सृष्टि निर्माण एवं विध्वंस का कार्य सतत रूप से चलरहा है।

इसी प्रकार कर्म व वासनाओ की गति भी वृत्ताकार है । कर्म से स्मृति व संस्कार बनते हैं। इन संस्कारों के कारण विषय वासना दुर्भावना जागृत होती है। वासना आसक्ति से जन्म मृत्यु पुनर्जन्म का चक्र आरम्भ होता है । भोग प्रारबधिन है व भगवान ने मनुष्य को क्रिया शक्ति दी है क्रिया को व्यर्थ गवाने पर पाप व अर्जित करने पर सुखानुभूति होती है।

अहिंसा के सिद्धांत जिस तत्व में मानने की व्यवस्था है वही सनातन धर्म है । हमारा चित संसार व आत्मा के बीच का सेतु है । जो विषय वासना की पूर्ति के साधन है दूसरी ओर चित जड़ है यह आत्मा के प्रकाश से प्रकाशित होता है । यह चेतन आत्मा सूक्ष्म है अतः प्रवर्ति सदैव दिखती है। जब योगी को समाधि अवस्था मे प्रकृति पुरुष का भेद स्प्ष्ट हो तब वह निज स्वरूप आत्मा की ओर प्रवर्त होता है। प्रकति को अपने से सदा विदा करना ही उसकी कैवल्य अवस्था है। वह प्रकृति के दास से उसका स्वामी बन जाता है। उससे वह विषयो की ओर आकर्षित होता था वह छोड़कर आत्मानंद की ओर अभिमुख होता है।
इस अवसर पर पंचम सिंह विष्ट अध्यक्ष, सचिव गजेंद्र भण्डारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, संयोजक मूर्ति राम बिजल्वाण, सह संयोजक दिनेश जुयाल, प्रचार सचिव सोहन रौतेला, पीएल चमोली, मंगल सिंह कुट्टी, बीपी शर्मा, दीपक काला, आशीष गुसाई, श्री नितिन मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, योगेश प्रियंका घनशाला, कैलाश रमोला, विनोद पुंडीर, बगवालिया सिंह रावत, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल ,आचार्य सुशांत जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *