सालभर में 300 दिन रोजगार दिए जाने की घोषणा सहित अन्य मांगों को लेकर आन्दोलत है पीआरडी जवान,
मंगलवार को गांधी पार्क परिसर में 30 वें दिन भी जारी रहा धरना,
देहरादून।
करीब एक माह से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत पीआरडी जवानों ने प्रदेश सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। जवानों का कहना है अगर प्रदेश सरकार जल्द ही 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का शासनादेश सहित अन्य मांगों का निस्तारण नही करती तो, प्रदेश भर के पीआरडी जवान सामूहिक आत्मदाह के लिए बाध्य होंगे।
मंगलवार को गांधी पार्क परिसर में पीआरडी जवानों का धरना 30 वें दिन भी जारी रहा। पीआरडी जवानों का कहना है प्रदेश सरकार की ओर से सालभर में 300 दिन का रोजगार दिए जाने की घोषणा को बहुत समय हो गया। बावजूद इसके अब तक शासनादेश जारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि प्रदेश में प्रशिक्षित पीआरडी जवान बेरोजगार बैठे है। जो हर संभव कार्य करने में सक्षम है। अपनी जायज मांगो को लेकर पीआरडी जवान विगत 30 दिन से खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे है बावजूद सरकार जवानों की तरफ ध्यान नही दे रही है। कहा कि शासनादेश जारी होने तक धरना जारी रहेगा। साथ ही मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर उग्र आन्दोलन कि रणनीति बनाई जाएगी।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, सरिता, सावित्री, धर्मा, जितेंद्र, प्यारेलाल, नवीन सिंह, रोशन, विजेंद्र सिंह आदि पीआरडी जवान मौजूद रहे।