• Mon. Dec 23rd, 2024

लंबित मांगो को लेकर पीआरडी जवानों ने किया सीएम आवास कूच,

देहरादून। मानदेय बढ़ाने, साल भर नौकरी और पीएफ सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी जवानों ) ने मंगलवार को सीएम आवास कूच किया। लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हाथीबड़कला में बेरिकेडिंग लगा कर पीआरडी जवानों को रोक दिया।

मंगलवारको सुबह पीआरडी के जवान परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। इसके बाद हुई बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिसके बाद पीआरडी कर्मी सीएम आवास कूच के लिए आगे बढ़े। हाथीबड़कला में रोके जाने पर पीआरडी कर्मी धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रांतीय रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार पीआरडी कर्मियों की अनदेखी कर रही है। पीआरडी जवानों को सालभर में मुश्किल से दो तीन महीने काम मिलता है। जिससे कर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब रहती है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही लंबित मांगो का निस्तारण कर युवा कल्याण विभाग से पीआरडी विभाग को अलग नही किया जाता तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान कमलेश भट्ट, दिलावर तोमर, सरिता रॉय, अतर सिंह, विजय, आशुतोष, हरीश सिंह, बालम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *