देहरादून। पीआरडी विभाग को युवा कल्याण विभाग से अलग करने, पीआरडी जवानों का सत्यापन सहित अन्य मांगों को लॉकर आंदोलनरत पीआरडी जवानों का धरना 10 वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। जवानों का कहना है कि जब तक पीआरडी विभाग को युवा कल्याण से अलग करने का शासनादेश जारी नही हो जाता,तब तक धरना जारी रहेगा।
गांधी पार्क में धरने पर बैठे जवानों ने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने मांगो को लेकर घोषणा कर पीआरडी जवानों को गुमराह करने का काम किया है। लिहाजा जब तक सरकार पीआरडी जवानों की मांगों को लेकर की गई घोषणा पर शासनादेश जारी नही करती तब तक धरना चलता रहेगा। इस दौरान गोपाल, दिनेश चौहान, विजय चौहान, नवीन सिंह, कृपाराम शर्मा, हरीश पंवार आदि पीआरडी जवान मौजूद रहे।