देहरादून। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को 365 दिन का रोजगार और युवा कल्याण विभाग से पीआरडी विभाग को अलग करने सहित अन्य लंबित मांगो को लेकर प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी जवानों ) का धरना 8वें दिन रविवार को भी जारी रहा।
गांधी पार्क परिसर में बैठे पीआरडी जवानो ने बताया कि सालभर ड्यूटी न दिये जाने से परिवार की स्थिति दयनीय बनी हुई है। कहा कि अगर जल्द मांगो का निस्तारण नही किया गया तो पीआरडी कर्मी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान पीआरडी जवान किशन सिंह, पदम सिंह, विजेंद्र कुमार, विजय चौहान, नवीन, बलदेव राणा, कुलदीप खन्ना, आशीष नेगी, नरेश, सरिता राय, रंजना चौहान, गुड्डी भटवान आदि मौजूद रहे।