देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार, दो लाख रुपए का बीमा और विभाग में जवानों के सत्यापन ऑनलाइन पोर्टल का जल्द शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर पीआरडी जवानों का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जल्द जीओ करने का आश्वासन दिया।
गांधी पार्क परिसर में रविवार को पीआरडी जवानों का धरना प्रदर्शन 28वें दिन भी जारी रहा। इसी कड़ी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में पीआरडी जवानों का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि हमारे साथ पॉलिटेक्निक, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, एमए, बीए, इंटरमीडिएट आईटीआई, 1987 से 2021 तक प्रशिक्षित पीआरडी जवान है। जो हर संभव कजेम करने के लिए तैयार है। इनमें से अधिकांश लोग बेरोजगार बैठे है। सभी लोग इस आस में धरनास्थल में बैठे है कि कब जीओ जारी हो और सब लोग अपनी ड्यूटी पर जाए। जवानों ने कहा कि जब तक शासनादेश जारी नही हो जाता है तब तक धरना जारी रहेगा।
इस दौरान गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, सरिता, सावित्री, धर्मा, जितेंद्र, प्यारे लाल, नवीन सिंह, रोशन, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।