किरायदारों का सत्यापन न कराने पर ऋषिकेश में पुलिस ने काटा चालान
ऋषिकेश। अगर आप मकान मालिक हैं, और आपने किरायेदार रखे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। ऋषिकेश में पुलिस ने किरायदारों का वेरिफिकेशन न करवाने पर 15 मकान मालिकों का चालान काट दिया। लिहाजा आप भी किराएदार रख रहें है तो पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें।
कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि किरायदारों का वेरिफिकेशन न करने पर 15 मकान मालिकों का दस – दस हजार रुपए का चालान किया गया।उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पहचान छुपाकर ऋषिकेश में रहने वाले अज्ञात लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सत्यापन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया।