देहरादून। एमसीएफ चाइल्डलाइन, किडजी स्कूल रेसकोर्स और दून रनर्स की ओर से चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत रविवार को वाक फ़ॉर चिल्ड्रेन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
एमसीएफ चाइल्डलाइन देहरादून की केंद्र समन्वयक दीपिका पंवार ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर शुरू हुई चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह 20 नवंबर तक चलेगा। रेस कोर्स स्थित सूरी चौक किडजी स्कूल देहरादून से रविवार को निकाली गई वाक फ़ॉर चिल्ड्रेन जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान में बच्चों के साथ सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श पर बात की गई। बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए । जिसके बाद प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, किडजी से अनायास सुनेजा, एमसीएफ चाइल्डलाइन से संगीता, नीलम, तृप्ति, राधा रानी, अमित, मनीषा, कैलाश, दीपिका, अदिति, सुधीर, द्वारिका नौनी, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।