घरेलू गैस एवम पैट्रोल के दामों वृद्धि चिंताजनक
देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने घरेलू गैस के दामों में पचास रुपए और पैट्रोल के दाम में अस्सी पैसे की वृद्धि पर चिंता व्यक्त की । जनता को जीत के तोहफे के रूप में गैस के दामों में पुनः वृद्धि की जो चिंताजनक है ।
मंगलवार को मीडिया में जारी अपने बयान में महेश जोशी ने कहा कि बीजेपी जनता पर लगातार महंगाई के चाबुक से प्रहार कर उस पर भावनात्मक मरहम लगा रही है । जिसको जनता नही समझ पा रही है । जिन महिलाओ ने भाजपा को विजय दिलाई उनके सम्मुख गृहस्थी चलाने की दिक्कत बढ़ गई है जिससे उनके ऊपर दोहरी मार पड़ रही है । कांग्रेस लगातार जन हित के प्रति सचेत रह कर सड़क से सदन तक संघर्ष रत रही है । जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है जिसे कांग्रेस स्वीकार कर जन हित को संघर्ष जारी रखेगी और सरकार को घेरने का कार्य करेगी