देहरादून।
पूर्व राज्यमंत्री टीडी भूटिया ने इंटरनेशनल बुद्धा कनफैडरेशन न्यू दिल्ली के सहयोग से गोर्खाली सुधार सभा को कोरोना सुरक्षा 5 आॕक्सीजन सिलैंडर, 2 कंसंट्रेशन व 400 माॉस्क उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा ने सम्पूर्ण कोरोनाकाल में पीड़ितो के सहयोग में अग्रणी भूमिका निभाई |
शनिवार को गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने इंटरनेशनल बुद्धा कनफैडरेशन न्यू दिल्ली व राज्यमंत्री टीडी भूटिया का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गोर्खाली सुधार सभा में विष्णु प्रसाद गुप्ता, संध्या थापा, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर पीएसगुरूंग, कर्नल बीएस क्षेत्री, कर्नल सीबी थापा, कर्नल जीवन क्षेत्री, राजन क्षेत्री, पूजा सुब्बा, गोपाल क्षेत्री , प्रभा शाह , मधुसूदन शर्मा एवं गोर्खाली सुधार सभा के सभी शाखाओं के अध्यक्ष मौजूद रहे।