देहरादून।
श्री राम नवमी महामहोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार को इस्कॉन भगवद गीता पाठशाला की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री राम की महिमाओं के सुंदर वर्णन किया गया।
रविवार को कार्यक्रम को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5:00 बजे मंगल आरती के साथ हुआ। इसके बाद नरसिंह आरती एवं तुलसी आरती की गई। नरसिंह आरती के पश्चात सभी भक्तों ने सामूहिक जप किया ।
इस्कॉन के परम करूणा माधव दास प्रभु जी ने जप की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह हरे कृष्ण महामंत्र कलयुग का युग धर्म है। यह सभी कल्मषों का नाश करने में पूरी तरह सक्षम है । इसलिए इस कलयुग में हमें प्रतिदिन हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे । जप के पश्चात एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें इस्कॉन के वैष्णव भक्तों के द्वारा भगवान श्री राम की महिमाओं का वर्णन हुआ जिसको भक्तों द्वारा सराहा गया इसके पश्चात बाल कलाकारों द्वारा नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटकों का मंचन हुआ । वहीं विशेष रूप से भगवान श्रीराम का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया । अभिषेक के पश्चात भगवान की आरती एवं आरती के पश्चात सभी भक्तों ने सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर इस्कॉन के परम करुणा माधव दास, अनंत पद्मनाभ दास ,जय गोविंद दास , गदाधर गौरांग दास , संजय सिन्हा आदि मौजूद रहे। बाल कलाकारों में सोनाक्षी देवांशी वैदेही जाह्नवी सीता तारिणी आदि ने अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी।