देहरादून। क्रिसमस का त्योहार देहरादून में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी व कांग्रेस नेता संजय कुमार कनौजिया उर्फ कद्दू भाई ने खास अंदाज में एलईडी वैन में सेंटा क्लाज के माध्यम से बच्चों को गिफ्ट और मिठाईयां वितरित की।
संजय कनौजिया ने इस दौरान क्षेत्रवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी धर्म इंसानियत और भाईचारे का संदेश देते हैं। मिलजुलकर सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान ही भारत की पहचान रहा है। त्योहारों की रौनक तभी है जब देश में तरक्की, अमन और खुशहाली हो। लेकिन भाजपा के कुशासन में आज हर वर्ग परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी और नफरत की राजनीति से बचना है तो भाजपा को हटाना होगा, कांग्रेस को लाना होगा।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में नेमी रोड, चंदन नगर, इंद्रेश नगर, नेशविला रोड, चीकू मोहल्ला, मच्छी बाजार घंटाघर आदि जगह पर सैंटा क्लॉस द्वारा उपहार बांटे गए । कार्यक्रम में विनय, नितिन, ऋषभ, सुलेमान, देवेंद्र, अरुण वाल्मीकि, राजीव प्रजापति, विक्रम, पिंकी, रितिका आदि मौजूद रहे।