• Tue. Dec 24th, 2024

उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले, नाईट कर्फ्यू लागू,

देहरादून।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सोमवार को उत्तराखंड में तीन नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से राज्य में ओमिक्रोन के कुल चार मामले हो गए हैं ।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हरिद्वार का एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पल हरिद्वार में लिया गया। जिसमे ओमिक्रोन कि पुष्टि हुई। पॉजिटिव मरीज को आईसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए है। वहीं राजपुर रोड देहरादून निवासी दो मरीज 24 पुरुष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज दुबई से आए है।

सोमवार को मिले कोरोना के 20 नए मामले:
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 20 नए मरीज मिले है। जबकि 18 मरीज स्वस्थ हुए। देहरादून जिले में 12, चंपावत में एक, नैनीताल में दो जबकि उधमसिंह नगर में 5 नए कोरोना के मरीज मिले।

इसके साथ ही उत्तराखंड में इस समय 213 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अब तक पूरे प्रदेश में 3 लाख 44 हजार 779 मरीज कोरोना के मिले। इनमें से 3 लाख 30 हजार 993 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 7 हजार 416 मरीज अपनी जान गंवा चुके है।

उत्तराखंड में आज रात से नाईट कर्फ्यू लागू:

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में सोमवार रात से ही नाईट कर्फ्यू घोषित किया गया है। जिसके तहत 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान यह रहेगी छूट, आप भी देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *