• Thu. Dec 26th, 2024

ओम गोपाल रावत कांग्रेस में शामिल, नरेन्द्र नगर सीट पर कड़ा होगा मुकाबला,

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के टिकट मिलने पर जतायी थी नाराजगी,

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही इन दिनों राजनैतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। इन सबके बीच कांग्रेस के लिए अच्छी खबर यह है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह व उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के शामिल हो गए है। इसके साथ ही नरेंद्र नगर से बीजेपी के नेता और पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े ओम गोपाल रावत ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जो बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। माना जा रहा है कि नरेंद्र नगर में ओम गोपाल रावत कांग्रेस से बीजेपी के सुबोध उनियाल को कड़ी टक्कर देंगे।

ओम गोपाल रावत के जनाधार का अंदाजा उनके पिछले विधानसभा चुनाव से लगाया जा सकता है। पिछले चुनाव में वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे तो वह 19132 वोट पाने में सफल हुए। जबकि जीतने वाले बीजेपी से सुबोध उनियाल को 24104 वोट मिले। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु बिजल्वाण को मात्र 4328 वोटों से संतुष्ट होने पड़ा। इस लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी के लिए मुफीद मानी जा रही नरेंद्र नगर सीट पर बड़ा चैलेन्ज मिलने जा रहा है।

बीजेपी में टिकट घोषित होने के बाद से बगावत चरम पर है। टिकट मिलने से नाराज कई बड़े दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। जिसमें कैंट विधानसभा, धर्मपुर विधानसभा मुख्य है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी कैसे डैमेज कंट्रोल करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *