सीएम से मिले रामलीला कला समिति के पदाधिकारी
देहरादून। रामलीला कला समिति झंडा बाजार के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को अध्यक्ष राकेश स्वरूप महेंद्रू के नेतृत्व में सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात की। समिति सदस्यों ने 20 अक्टूबर को नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
समिति अध्यक्ष राकेश महेंद्रू ने बताया कि कोविड के चलते 153 वां रामलीला महोत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा। जिसके तहत समिति की ओर से 20 अक्टूबर को निगम टाउन हॉल में चार घंटे की रामलीला लघु नाटिका आयोजित होगी। जिसमें वृंदावन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक सोम प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद गोयल, उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, मुख्य सलाहकार अवधेश पंत शामिल थे।