• Tue. Dec 24th, 2024

एनएसयूआई ने किया शहर कोतवाली का घेराव, दोषियों पर कारवाई की मांग,

देहरादून।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार सवारों की ओर से जानलेवा हमले के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव किया। कहा कि अगर जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि कल रात कांग्रेस भवन के बाहर रोड़ पार कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत तेज रफ्तार मर्सिडीज कार से बाल बाल बचे। जब उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई तो कार सवार लोगो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कोरोनेशन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उन्हें आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।


मोहन भंडारी ने बताया कि “शहर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं इस प्रकार के लोग किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं इन्हें पुलिस जल्द से जल्द सलाखों के पीछे करे।”कहा कि दोषियों को अगर जल्द गिरफ्तारी न हुई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, संदीप चमोली, श्याम सिंह चौहान, भूपेंद्र नेगी, जितेंद्र नेगी, आलोक नेगी, सौरभ ममगाई, विकास नेगी, नमन शर्मा, गौरव, अंकित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *