-एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट
देहरादून।
स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल प्रमोशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के बालक अंडर-18 एकल वर्ग में नैवेद्य मित्तल, प्रथम शर्मा व कुशाग्र झा ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में उत्तराखंड सहित हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि के करीब 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में शनिवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में बालक-बालिका एकल वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक अंडर-10 एकल वर्ग में समरवीर पुंडीर ने अथर्व चौधरी को 6-2, मौलिक भाटिया ने नील नवानी को 6-5 और सिद्धार्थ नवानी ने अक्षत गोयल को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालक अंडर-12 एकल वर्ग में समरवीर सिंह ने रणविजय सिंह को 6-2, जसकीरत अरोड़ा ने अथर्व चौधरी को 6-2 व शौर्य माकिन ने अद्वितीय शर्मा को 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
अंडर-14 एकल वर्ग में शौर्य अग्रवाल ने रणविजय सिंह को 6-1 व नैवेद्य मित्तल ने इशान सिंह को 6-2 और बालक अंडर-18 एकल वर्ग में नैवेद्य मित्तल ने कृष्ण गोपाल को 6-0, प्रथम शर्मा ने शौर्य पंत को 6-1 और कुशाग्रा झा ने दिवाकर साहनी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका अंडर-12 एकल वर्ग में मीरा चौधरी ने सानवी को 6-0 से हराया। अंडर-14 एकल वर्ग में कात्यायनी रावत ने पूर्वी को 6-1, माहिरा भाटिया ने सिद्रा सलीम को 6-0 और वैदेही पुंडीर ने अलीसबा को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व डीएफओ संतराम व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फुटबॉलर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
इस दौरान जैमती कुंवर, पल्लवी चुफाल, जीवन चुफाल, टूर्नामेंट निदेशक अविनाश कुंवर, उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र चौहान, संयुक्त सचिव राजीव नेगी, दिनेश शर्मा, शौर्य वर्मा, उमाकांत, आयोजन सचिव गौरव गुलेरी आदि मौजूद रहे।