देहरादून। उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान पूर्ण हो चुका है। शाम 4:00 बजे तक प्रदेश भर में कुल 56.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
देहरादून नगर निगम की बात करे तो शाम 4 बजे तक 51.56% औसत मतदान हुआ।
नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 55.33%
नगर पंचायत सेलाकुई (सेंट्रल होप टाउन): 48.52%
नगर पालिका परिषद विकासनगर: 57.31%
नगर पालिका परिषद मसूरी: 57.39%
नगर निगम ऋषिकेश: 49.1%
नगर निगम देहरादून: 45.68%
नगर पालिका परिषद डोईवाला: 47.62%
जिले में औसत मतदान प्रतिशत 51.56% दर्ज किया गया है।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की सभी निकायों में अभी तक औसत 58.92 प्रतिशत मतदान हुआ।

नगर निकायों में मतदान प्रतिशत
न0पा0गोपेश्वर.-57.13℅
न0 पा0 कर्णप्रयाग -53.01℅
न0पा0 गौचर। -56.61℅
न0पा0 ज्योतिर्मठ – 54.97℅
न0प0 नंदानगर। – 79.47 ℅
न0प0 थराली – 40.78 ℅
न0प0 पीपलकोटी – 65.89 ℅
न0प0 नंदप्रयाग -66.62 ℅
न0प0 गैरसैंण – 60.75℅
न0प0 पोखरी – 54.08℅
यह रहा मतदान प्रतिशत
