टाटा अल्ट्रा मैराथन 45+ में जीता ब्राउंज
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत मुकेश राणा ने टाटा अल्ट्रा मैराथन 45+ में ब्राउंज जीत कर एक पदक और अपने नाम किया।
महाराष्ट्र के पुणे लोनावला में 15 मई 2022 को आयोजित टाटा अल्ट्रा मैराथन 45+ केटेगरी में ब्राउंज मैडल जीत कर एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। देहरादून के नथुवावाला निवासी मुकेश राणा ने 50 किमी टाटा अल्ट्रा मैराथन 4 घंटे 29 मिनट और 16 सेकेंड में पूरी की। मुकेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया की 17 अप्रैल 2023 को अमेरिका में आयोजित होने वाली 127वीं बोस्टन मैराथन (42 किमी) लिए एक बार फिर टाइम क़्वालिफ़ाइ किया। वर्ष 2022 में भी राणा ने बोस्टन मैराथन के लिए टाइम क़्वालिफ़ाइ किया था, लेकिन वीजा न मिल पाने के कारण उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने राणा चूक गए।