देहरादून। एमसीएफ चाइल्डलाइन देहरादून की ओर से चल रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के तहत सोमवार को पुलिसकर्मियों को दोस्ती के बैंड बांधे गए। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा की गई।
एमसीएफ चाइल्डलाइन की केंद्र समन्वयक दीपिका पंवार ने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक पूरे देश में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसके तहत आज 15 नवंबर को थाना क्लेमनटाउन, कोतवाली पटेल नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, थाना बसंत विहार, बाजार चौकी पटेल नगर व इंदिरा नगर चौकी में जाकर पुलिस कर्मियों को दोस्ती बैंड बांधे गए। कार्यक्रम के दौरान एमसीएफ चाइल्डलाइन से संगीता, नीलम, तृप्ति, राधा रानी, अमित, मनीषा, कैलाश आदि मौजूद रहे।