सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
ऋषिकेश में चंद्रेश्वनगर स्थित श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
ऋषिकेश।
जम्मू- कश्मीर के पुंछ में आंतकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए नरेंद्रनगर ब्लॉक के खाड़ी रामपुर गांव निवासी अजय सिंह रौतेला का सोमवार को ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर स्थित श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
17 गढ़वाल राइफल्स और वर्तमान में राष्ट्रीय राइफल 48 के सूबेदार शहीद अजय सिंह रौतेला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अजय की अंतिम यात्रा में लोगों ने शहीद को नम आंखों से विदाई दी।
इससे पहले शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर पहले उनके गांव रामपुर पहुंचाया गया। जहां अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वनगर स्थित श्मशान पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पहुंचा। श्मशानघाट पर विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कृषिमंत्री सुबोध उनियाल, डीएम टिहरी ईवा श्रीवास्तव ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद के बड़े बेटे अरूण रौतेला, सुमित, अमित रौतेला ने एक साथ अपने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी।
अंतिम शव यात्रा में ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं, कर्नल संजय कौशिक, मेजर सीपी सिंह, नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत, शहीद के चाचा, हरपाल रौतेला, गिरीश रौतेला, ज्योति रौतेला, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक प्रमखु राजेंद्र सिंह रावत, नरेंद्रनगर मंडी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, कांग्रेस के देवप्रयाग जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, वीरेंद्र कंडारी आदि रहे।