देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली। जिसके चलते रविवार को उत्तराखंड में 36 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 10 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा 19 मामले पौड़ी गढ़वाल जनपद में सामने आए। इसके अलावा नैनीताल में सात, हरिद्वार औऱ अल्मोड़ा में दो -दो जबकि देहरादून में पांच, जबकि उधमसिंह नगर में एक नया कोरोना का मरीज मिला।
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 3 लाख 44 हजार 219 पहुंच चुका है। इनमें से 3 लाख 30 हजार 476 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं इस समय प्रदेश में 176 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है। इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस 94 देहरादून में है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना फ्री हो चुके है।