देहरादून।
रक्षा बंधन के पवित्र पावन पर्व पर मसूरी विधानसभा के शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्षा ज्योति कोटिया के नेतृत्व मे मातृशक्तियो ने वीर सैनिकों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी। साथ ही उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बाँधा और मिठाई खिलाते हुए हर्षपूर्वक उनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर गुरुवार को ज्योति कोटिया ने सभी सैनिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी दिन रात सुरक्षा हेतु सीमा पर तैनात रहते है इसीलिए हम अपने घरों में सुरक्षित है। सभी मातृशक्तियों ने सैनिक भाइयो के दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्षा कमली भट्ट ने भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और फौजी भाइयों को राखी बाँधी। संध्या थापा, निर्मला थापा, गीता पुरोहित, कल्पना गुरूंग , नीरा थापा, सारिका खत्री , मीनाक्षी गुप्ता ने भी सैनिक भाइयों को राखी बाँधी । साथ ही पूर्व सैनिक कैप्टन डीके प्रधान , कै. विनोद केसी एवं कै.मीन बहादुर कार्की भी मौजूद रहे।