देहरादून। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड (पश्चमी) की ओर से अग्रवाल जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर कारगिल योद्धाओं को सम्मानित किया गया ।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान अग्रसेन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशनलाल अग्रवाल ने कहा की महाराज अग्रसेन मानवता के प्रवर्तक थे विश्व शांति के लिए उनके सिद्धांत और आदर्श प्रासंगिक है। उनके आदर्शों को हमें जीवन में धारण करना होगा कार्यक्रम में दूसरे कारगिल युद्ध में शहीद सैनिक स्वर्गीय कमल बहादुर क्षेत्री की धर्मपत्नी लक्ष्मी क्षेत्री को शाल, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अग्रकुल के ही नहीं बल्कि समाज के लिए वंदनीय है। उन्होंने ही बलि प्रथा का विरोध कर उस स्थान पर नारियल चढ़ाने की परंपरा शुरू की। कार्यक्रम का संचालन तनवीर ने किया इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन विष्णु गुप्ता, पार्षद मेगा, ताराचंद गुप्ता, राजेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल,सुशील गोयल, रविंद्र गोयल,अरुण गोयल, सविता अग्रवाल, मीनाक्षी गुप्ता, किरण, बलवीर, निधि, डोली, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।